नया साल 2023 बहुत रहेगा खास बन रहा है सर्वार्थ सिद्ध योग

नया साल 2023 बहुत रहेगा खास बन रहा है सर्वार्थ सिद्ध योग

माना जाता है की दिन का शुरुआत अगर शुभ रहे तो पुरा दिन सुकून मिलता है वैसा ही इस साल की शुरुआत कई तरह से शुभ मुहूर्त शुभ योग, शुभ नक्षत्र तथा शुभ ग्रह के साथ इस साल 2023 की शुरुआत हो रहा है।  बहुत ही अद्भुत साल रहेगा। साल का पहला दिन सप्ताह के पहला दिन रविवार से शुरुआत हो रहा है, जो ग्रहों का पहला स्वामी सूर्य है।

अश्वनी नक्षत्र है रहेगा जो 27 नक्षत्रो में पहला नक्षत्र है. साल का पहला दिन त्रिग्रही योग रहेगा इस दिन शनि अपना राशि मकर में रहेगे बुध और शुक्र की यूति मकर राशि में रहेगा. योग सर्वार्थ सिद्ध बन रहा है. जिसे इस साल करोना बिमारी खत्म होने के बाद से लोगो का दैनिक जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. लोग बहुत मौज मस्ती के साथ दिन निकालेगे .

नये साल में शुभ ग्रह गुरु और शनि की चाल
इस साल 2023 में शनि 17 जनवरी को अपनी राशि कुम्भ में गोचर करेगे तथा अगले साल तक इसी राशि में स्थित रहेगे. देव गुरु, बृहस्पति अपनी राशि मीन में 21 अप्रैल तक रहेगे उसके बाद मेष में पुरे साल विराजमान रहेगे.

नये साल में छाया ग्रह राहु की स्थिति

छाया ग्रह राहु मेष राशि में विराजमान रहेगे 30अक्टूबर 2023 तक उसके बाद मीन राशि में गोचर करेगे वही चातुर्मास का शुरुआत 29 जून 2023 से लेकर 23 नवम्बर 2023 तक
रहेगा इस समय कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है.

क्या खास रहने वाला है 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नये साल में 14 पुष्य योग बन रहा है. 162 सर्वार्थ सिद्ध योग, 143 रवि योग, 33 अमृत योग बन रहा है. पुष्य नक्षत्र बहुत उतम रहता है जिसमे खरीदारी करने के लिए उतम रहता है, साल के शुरुआत महीने में 16 बार सर्वार्थ सिद्ध योग बन रहा है. अमृत सिद्ध योग अप्रेल में 6 बार आयेगे.

क्या खास रहने वाला है
नक्षत्र तथा प्रथम वार आने के कारण नक्षत्र अश्वनी इस नक्षत्र का स्वामी अश्वनी कुमार है जो मंगल कारक है वही दिन रविवार है जिसे इस दिन का स्वामित्व सूर्य है जिसे आपके जीवन में संपता, उन्नति करियर, बिजनेस में खुशहाली देगा ,इस सभी के प्रभाव से भारत में इसका काफी प्रभाव पड़ेगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें