छपरा में जनसुराज पार्टी का शक्ति प्रदर्शन, संभावित प्रत्याशी एक मंच पर दिखे एकजुट

छपरा में जनसुराज पार्टी का शक्ति प्रदर्शन, संभावित प्रत्याशी एक मंच पर दिखे एकजुट

Chhapra: बिहार की राजनीति में नई धारा और पारदर्शिता की मिसाल पेश करने का दावा कर रही जनसुराज पार्टी ने शुक्रवार को सारण जिले के छपरा विधानसभा क्षेत्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। शहर के ब्रह्मपुर से शुरू हुए इस रोड शो में पार्टी के सभी संभावित प्रत्याशी एक ही वाहन पर सवार होकर जनता से सीधे संवाद करते दिखे। इस अनोखे आयोजन ने न केवल लोगों का ध्यान आकर्षित किया बल्कि यह संदेश भी दिया कि जनसुराज पार्टी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व और जनसहभागिता पर आधारित राजनीति को बढ़ावा दे रही है।

रोड शो की शुरुआत होते ही सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय नागरिक, कार्यकर्ता और समर्थक बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए। लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए पार्टी का झंडा लहरा रहे थे। जगह-जगह प्रत्याशियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। आम जनता ने भी इस नए प्रयोग की सराहना की और कहा कि पहली बार वे देख रहे हैं कि एक ही सीट से कई दावेदार मिलकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं।

संभावित प्रत्याशियों ने अपने संबोधन में कहा कि जनसुराज पार्टी बिहार में बदलाव की ठोस पहल कर रही है। पार्टी जिस उम्मीदवार को टिकट देगी, बाकी सभी प्रत्याशी उसका पूरा समर्थन करेंगे। यह परंपरागत राजनीति से बिल्कुल अलग प्रयोग है, जहाँ टिकट कटने के बाद असंतोष और बगावत देखने को मिलती है। लेकिन जनसुराज में लक्ष्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि समाज और व्यवस्था में सुधार है।

इस दौरान संभावित प्रत्याशी कन्हैया सिंह, अजित सिंह, जयप्रकाश सिंह, सुरेश सिंह और कविता सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि बिहार की जनता लंबे समय से बदलाव की प्रतीक्षा कर रही है। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दों पर ठोस काम करने का समय आ गया है। जनसुराज पार्टी ने इस दिशा में ठोस नीति और कार्यक्रम तैयार किए हैं, जिनके बल पर आने वाले चुनाव में जनता का विश्वास जीता जाएगा।

कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जनसुराज पार्टी के इस प्रयास को ऐतिहासिक करार दिया। उनका कहना था कि अब तक राजनीति में टिकट की लड़ाई और आंतरिक कलह आम बात रही है, लेकिन जनसुराज पार्टी ने यह साबित कर दिया कि एकजुटता और सामूहिक सोच से राजनीति को नई दिशा दी जा सकती है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें