इप्टा के ‘समय संवाद’ में जुटेंगे रंगकर्मी

इप्टा के ‘समय संवाद’ में जुटेंगे रंगकर्मी

छपरा: भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) के द्वारा गुरूवार 25 मई को जनसंस्कृति दिवस के अवसर पर स्थानीय जनक यादव पुस्तकालय में शाम के 6 बजे से समय संवाद का अयोजन किया जायेगा.

आयोजन की जानकारी देते हुए सचिव अमित रंजन ने बताया कि इस आयोजन में सूबे के प्रसिद्ध कवि शायरों द्वारा समय के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जकगरूक भी किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल, भा0प्र0से0 और विशिष्ठ अतिथि डीएम सारण हरिहर प्रसाद, भा0प्र0से0 होंगे तो वहीं अध्यक्षता इप्टा अध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रो0 वीरेन्द्र नारायण यादव करेंगे.

उन्होंने बताया कि समय संवाद में पटना से युवा शायर समीर परिमल, रामनाथ शोधार्थी सिवान से कवयित्री डॉ0 नीलम श्रीवास्तव, गोपालगंज से डॉ0 जौहर सफियाबादी, छपरा के दक्ष निरंजन शंभू, रिपुंजय निशांत, खुर्शीद साहिल, शकील अनवर, अमरेन्द्र सिंह, सुहैल अहमद हाशमी आदि कविउपस्थित होंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें