वृक्षारोपण कर इनर व्हील क्लब, छपरा ने की नए सत्र की शुरुआत

वृक्षारोपण कर इनर व्हील क्लब, छपरा ने की नए सत्र की शुरुआत

Chhapra: छपरा के जयप्रकाश महिला कॉलेज में इनर व्हील क्लब, छपरा के द्वारा नए सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ की गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रिया “पुनित” ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वृक्षारोपण की चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष आशा शरण ने वृक्षारोपण की अध्यक्षता की। उन्होंने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। इनका भी स्थान देवतुल्य है।

इसके अलावा, एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डॉक्टर अभिषेक हर्षवर्धन ने किया। इस कैंप में बड़ी संख्या में मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया।

विश्व डाक्टर दिवस के अवसर पर, इनर व्हील क्लब, छपरा ने छपरा शहर के वरिष्ठ डॉक्टरों को सम्मानित किया और महिला डॉक्टरों को आनंदी गोपाल जोशी सम्मान से नवाजा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गायत्री आर्यनि, पीडिसी डॉक्टर डे की चेयरमैन अलका जैन, अध्यक्ष प्रिया “पुनित”और सचिव अर्चना रस्तोगी कोषाध्यक्ष अनुराधा सिंहा एडिटर संगीता वर्मा और पूर्व अध्यक्ष वीणा सारण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके सभा की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि गायत्री आर्यनि ने अपने संबोधन में डॉक्टरों के योगदान की सराहना की। छपरा के विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने संस्था के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह संस्था विश्व स्तर पर जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहती है।

अंत में, पूर्व अध्यक्ष आशा शरण ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस सभा में इनरव्हील के सदस्य पूर्व सचिव ऊषा विश्वकर्मा, कमल सिंह, पूर्व अध्यक्ष सरिता राय , मंजू सिंह, शालिनी प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष रानी सिंहा ने अपने अपने विचार रखें।

इन्नर व्हील ने अपने नए सत्र की स्वागत में “अनपूर्णा” एवम् “मेरी किताब” नामक एक प्रोजेक्ट चला कर झुगी झोपड़ी के बच्चों के बीच भोजन करा कर पुस्तकें भी वितरित किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें