Chhapra: शहर से सटे उमा नगर, साढ़ा हाउसिंग कॉलोनी आदि मुहल्लों में ठंड बढ़ते ही चोरी की घटना बढ़ गयी है. 18 दिसंबर की रात चोरों ने उमा नगर के नवल राय, महेश्वर सिंह का चापाकल जहां में चोरी कर खोल लिया वहीं 19 दिसंबर की रात महेश्वर सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया, जबकि 20 दिसंबर की रात कौशल विकास केंद्र से सटे सोनु किराना दुकान का ताला तोड़कर भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. जाडे के दिन में रात्रि के दौरान पुलिस गश्ती नहीं होने के कारण चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे मुहल्लवासियों में भय व्याप्त है.
छपरा के उमानगर और साढ़ा कॉलोनी में ठंड के बढ़ते ही बढ़ी चोरी की घटनाएं
2021-12-22