सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की वार्षिक बैठक में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए गए ठोस निर्णय
Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में सत्र 2023- 24 के वार्षिक कार्य योजना तैयार करने हेतु त्रि- दिवसीय बैठक का अयोजन किया गया. वार्षिक कार्य योजना बैठक के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं उपाध्यक्ष एच के वर्मा एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने वार्षिक कार्य योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बैठक में पूरे वर्ष के शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा.
जिसमें विद्यार्थियों के पठन-पाठन के साथ – साथ सांस्कृतिक गतिविधि, खेलकूद, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह के आयोजनों की तिथि का निर्धारण किया जाएगा.
विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष एच के वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम शिक्षक अपनी गरिमा को समझें और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें. इसी संदर्भ में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु सुझाव दिए और कहा कि पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा, बच्चे पढ़ाई के अलावे अगर खेल कूद में रुचि दिखाएंगे तो उनके लिए भी स्कूल प्रबंधन समुचित मदद करेंगी.
बैठक में विद्यालय के कुंदन जी, सचिन्द्र उपाध्याय, अनिल कुमार आजाद सहित सभी आचार्य बंधु – भगिनी एवम कर्मचारी उपस्थित थे.