छपरा जंक्शन पर 284 अदद अवैध शराब जब्त

छपरा जंक्शन पर 284 अदद अवैध शराब जब्त

Chhapra: ऊनि प्रमोद कुमार, रेसुब /पोस्ट/छपरा ,सऊनि रविन्द्र तिवारी रारेपु/छपरा साथ स्टॉफ द्वारा रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही सुरक्षा निगरानी व चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस के समय 10.20 बजे प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन पर चेक करने पर कोच संख्या D 1 में शौचालय के पास एक लाल रंग का ट्राली बैग, और एक नीले रंग का ट्राली बैग लावारिस हालत में मिला जिसके सम्बन्ध में आस पास बैठे यात्रियों से पुछने पर किसी ने अपना होना नही बताया। लिहाजा दोनों ट्राली बैग को उतार कर चेक किया गया तो लाल रंग के ट्राली बैग में officer choice original whisky tetra pak 140अदद 180 ML प्रत्येक क़ीमत 110/, तथा नीले रंगके ट्राली बैग में bagpiper superier व्हिस्की 144 अदद 180 ML प्रत्येक क़ीमत 110/ , UP brand कुल क़ीमत 31240/- रूपया को बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण जब्त कर जब्ती सूची तैयार कर GRP काण्ड स 34/22 अन्तर्गत धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवम उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध अज्ञात पंजीकृत किया गया। जांच सऊनि मंजू देवी GRP/ CPR द्वारा की जा रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें