Chhapra: सारण जिले के ग्रामीण आवास सहायकों ने गृह स्थान से दूर स्थानांतरण करने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
आवास सहायकों का कहना था कि अल्प मानदेय में गृह स्थान से अत्यधिक दूरी पर स्थानांतरण किये जाने से आना जाना मुश्किल हो जायेगा. आवास सहायकों ने जिलाधिकारी से इस स्थानांतरण के फैसले पर पुनः विचारकर ने की मांग की है.





