Chhapra: मकेर अंचल में पदस्थापित होम गार्ड जवान की संदेहास्पद स्थिति में हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
शहर के भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मुहल्ला स्थित उसके घर के कमरे से शव बरामद हुआ है. मृतक सत्यदेव प्रसाद (54) बताये जाते हैं.
परिवार वालों के अनुसार वे डयूटी कर के घर वापस आये थे. जिसके बाद अपने कमरे में रात में सोये थे. रात्रि में धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या की गयी प्रतीत होती है.
पुलिस फिलहाल इस मामले को संदेह की नजर से देख रही है और जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि मृतक का अपने पट्टीदारों से संपत्ति विवाद चल रहा था.
परिवार वालों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने जांच की. पुलिस फिलहाल ज्यादा कुछ बताने से परहेज कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.