Chhapra: रंगों के त्यौहार होली के पूर्व होलिका दहन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. शहर के कई स्थानों पर होलिका दहन को लेकर लकड़ियां सजाई गई है. साथ ही साथ इस होलिका में लकड़ियों के अलावा गोइठा, गत्ता भी सजाया जा रहा है.
शहर के पंकज सिनेमा रोड में होलिका दहन को लेकर आसपास के लोगो द्वारा लकड़ियों को इकट्ठा कर लिया गया है. होलिका दहन के लिए आसपास के लोग भी उसमे अपने घर की लकड़ियां डाल रहे है. इसके अलावे मौना साढा रोड, गुदरी बाजार में भी होलिका दहन की तैयारी जोरों पर है. बताते चले कि इस बार होलिका दहन 20 मार्च को किया जाना है.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																




                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				