Chhapra: भीषण गर्मी एवं लू के कारण बारहवीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधि 24 जून 2023 तक के लिए स्थगित करने का जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है।
जिले में चल रहे भीषण गर्मी और लू के प्रभाव के आगे भी जारी रहने के संकेत मौसम विभाग के द्वारा प्राप्त हुए हैं। भीषण गर्मी एवं अधिक तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इस कारण से जिला दंडाधिकारी अमन समीर ने सारण जिला के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाओं के सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 24 जून 2023 तक के लिए प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है।
विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि उल्लेखित आदेश के आलोक में शैक्षणिक गतिविधि स्थगित रखें।