Chhapra: छपरा में भी हॉलमार्किंग सेंटर का शुभारंभ हो गया. इसके तहत छपरा में भी सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग की जाएगी. इसको लेकर छपरा के हथुआ मार्केट स्थित प्रकाश औरनामेंट्स के अरुण प्रकाश ने बताया कि काफी दिनों से जिले के दुकानदार छपरा में हॉलमार्किंग सेंटर खोलने की मांग कर रहे थे. इसके बाद शहर के सोनारपट्टी में मार्किंग सेंटर की शुरुआत की गयी है.
अरुण प्रकाश ने कहा कि इसके खुल जाने से अब सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग के लिए दुकानदारों व कारीगरों को पटना नहीं जाना पड़ेगा. इससे छपरा, सीवान और गोपालगंज के दुकानदारों को फायदा भी होगा. इस सेंटर पर गहनों के शुद्धता की जांच की जाएगी तथा उसके उपरांत उसके अनुसार BIS हॉलमार्क दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हॉलमार्किंग सेंटर नहीं होने से यहां के लोगों को पटना जाकर गहनों पर हॉल मार्किंग करानी पड़ती थी जो काफी रिस्की भी था और उसमें समय पर बर्बाद होता था आज छपरा में हॉल मार्किंग सेंटर खुल जाने से काफी लोगों को राहत मिलेगी