बाप का हत्यारा बेटा निकला

बाप का हत्यारा बेटा निकला

गोपालगंज: जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में तीन दिन पूर्व एक अधेड़ की गला काटकर हत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। अधेड़ की हत्या उसके पुत्र ने ही की थी।

डाग स्क्वायड की मदद से इस हत्याकांड पर से पर्दा उठाने के बाद पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया दाब, खून से सना कपड़ा तथा चप्पल बरामद कर लिया है। अधेड़ की हत्या संपत्ति विवाद तथा अवैध संबंध को लेकर की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपित पुत्र से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता जयनारायण साह जमीन बेचना चाहते थे। जिसका विरोध वह कर रहा था। इसी दौरान उसे पता चला कि उसके पिता जयनारायण साह का उसकी पत्नी बबिता देवी के साथ अवैध संबंध है। इससे नाराज होकर उसने अपने पिता की दाब से गला काटकर हत्या कर दी थी। एसपी ने बताया कि अधेड़ की हत्या में इस्तेमाल किया गया दाब, खून से सना कपड़ा तथा चप्पल भी बरामद कर लिया गया है। उसने बताया कि अपने पिता की हत्या करने के बाद वे अपने कपड़े को तुरंत बदल लिया था। उसने खून से सने कपड़े तथा चप्पल को अपने बथान के पास एक खेत में छिपा दिया था, जिसे पुलिस की टीम ने डाक स्क्वायड की टीम की मदद से बरामद कर लिया। एसपी आनंद कुमार ने हत्या कि आरोपित राजीव कुमार ने अपने पिता की हत्या कर अपने ससुराल पक्ष के लोगों को फंसाने की साजिश किया था, लेकिन पुलिस की जांच में आरोपित राजीव कुमार की इस साजिश पर से पर्दाफाश हो गया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें