स्वर्णकारों की कार्यशाला आयोजित, सुरक्षा उपकरणों पर हुई चर्चा
छपरा: साहेबगंज सोनारपट्टी स्थित दुर्गामंदिर परिसर में गोदरेज कंपनी के द्वारा स्वर्णकार के बहुमूल्य संपत्ति एवम ज्वेलरी की सुरक्षा के लिए लॉकर संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जिसमें छपरा के स्थानीय डीलर अमरेंद्र कुमार सिंह (रॉयल इंटरप्राइजेज), कंपनी की तरफ से पटना के रीजनल हेड विजय कुमार ठाकुर, क्षेत्रीय मैनेजर अमित कुमार एवं गणेश कुमार उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वर्णकार समाज में जागरूकता लाना था. जिससे आधुनिक उपकरणों जैसे गैस कटर प्रतिरोध सेफ, अलार्म सिस्टम (न्यूट्रॉनिक्स) से गोदरेज प्रोडक्ट बचने के लिए कारगर है इस बात को बताया गया. इसके अलावा अधुनिक गन पॉइन्ट अटेक से बचाने वाले उपकरण एवम फॉगिग डिवाइस के बारे में अवगत कराया गया.
उन्हें नकली नोट पकड़ने वाली और गिनती करने वाली मशीन का डेमो दिया गया, गोल्ड टेस्टी मशीन (कैरेटो मीटर ) को लांच किया गया है.
उसके बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में स्वर्णकार संघ के सचिव सुजीत कुमार नांची ने कहा कि गोदरेज कम्पनी के आयोजन स्वर्णकारो के लिये बहुत उपयोगी है.
सभी का पूरा विश्वास गोदरेज सेफ सहित सभी उपकरणों पर है. सभी उपकरण का डिस्प्ले भी लगाया गया था. जिसकी सभी सम्मलित स्वर्णकारो ने सराहना की.
धन्यवाद ज्ञापन राजेश गोल्ड ने किया. प्रदीप जयसवाल, के के वैष्णवी सहित कई लोग उपस्थित रहे.