Chhapra:शहर का प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान ‘गेटवे’ अपने टॉपर्स छात्रों को सम्मानित करने जा रहा है. संस्था के बेहतरीन छात्रों ने
बारहवीं बोर्ड परीक्षा, जेईई मेन परीक्षा तथा राष्ट्रीय स्तर की कई परीक्षाओं में परचम लहरा कर संस्था का नाम पूरे जिले में रौशन किया है. संस्था अपने टॉपर्स को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाएगी.
सारण टॉपर्स को दी जाएगी कम शुल्क में शिक्षा
साथ ही गेटवे के निदेशक रमन सिंह ने निर्णय लिया कि सारण के टॉपर्स को कम फीस मे पढ़ा कर उन्हें बिहार टॉपर के लिए शिक्षण प्रदान करेगी. संस्था इसके लिए प्रतिबद्ध है.
गेटवे के छात्र राकेश ने BHU के राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में 170 वां रैंक हासिल किया था. वहीं संस्था की ही छात्र सुकेश ने 650 रैंक प्राप्त किया था. इसके साथ ही बिहार इंजीनियरिंग तथा बिहार पोलिटेकनीक मे भी कई छात्रों ने सफलता हासिल कर संस्था का मान बढ़ाया तथा अपना भविष्य सुरक्षित किया है.
इस बार संस्था से करीब 10 से अधिक विद्यार्थी भारतीय वायु सेना तथा नौसेना में भर्ती हुए साथ ही संस्था के नगरा शाखा से भी बेहतर रिजल्ट हुए संस्था के जूनियर बैच दसवीं से भी बेहतर रिजल्ट हुए.
श्री सिंह ने बताया कि संस्था जल्द ही सरकारी नौकरी की तैयारी हेतु एक नई शाखा गेटवे कंपटीशन पॉइंट की शुरुआत करने जा रही है ताकि सारण से भी सरकारी नौकरी में भी अधिक से अधिक रिजल्ट होंगे.