Chhapra: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के अजीम मोजाहिदे आजादी शहीद चौधरी जबरदस्त खान का शहादत दिवस डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शांति अमन सेना के तरफ से सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के छपरा जिला अध्यक्ष सागर नौशेरवान एवं संस्था के संस्थापक तशफ्फी हुसैन संस्था के सारण जिला मीडिया प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक सेल के सारण जिला प्रवक्ता अर्शी आजम चमन मुफ्त कोचिंग सेंटर के संचालक शमशेर खान गुड्डू भाई उपस्थित हुए. सियाराम सिंह एडवोकेट, सैयद मोहम्मद नजमी, मोहम्मद रकीब नदीम अख्तर साहब एवं अन्य गणमान्य हस्तियों ने शिरकत किया.
स्वतंत्रता सेनानी शहीद चौधरी जबरदस्त खान को शहादत दिवस पर किया याद
2021-09-13





