नगर निगम के मुख्य पार्षद पद के लिए पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह ने किया नामांकन
Chhapra: छपरा नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के साथ साथ वार्ड पार्षद के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.
नगर निगम क्षेत्र से मुख्य पार्षद पद को लेकर एसडीएस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने नामांकन किया है.
मंगलवार को पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने आवास से निकलकर डीडीसी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के बाद श्री सिंह ने छपरा नगर निगम में स्वच्छता, स्वास्थ्य और चहुमुखी विकास को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए जनता से समर्थन मांगा.