NSS के पूर्ववर्ती स्वयंसेवकों ने राजेन्द्र बाबू को अर्पित की श्रद्धांजलि

NSS के पूर्ववर्ती स्वयंसेवकों ने राजेन्द्र बाबू को अर्पित की श्रद्धांजलि

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयंसेवकों ने राजेंद्र जयंती के अवसर पर इनाई ग्राम के मोहमदपुर बुनियादी मध्य विद्यालय में राजेंद्र बाबू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. इनमें अभिषेक शर्मा, विकास कुमार और विवेक कुमार तीनो एन एस एस के पूर्व स्वयं सेवकों द्वारा संचालित छोटे छोटे छात्र छात्राओं को लगातार एक माह से मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दे रहे हैं.

राजेंद्र जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी उपस्थित थे और उन्होंने सर्वप्रथम राजेंद्र बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मार्शल आर्ट में शामिल बच्चे और बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में छात्र छात्राओं को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना है तो यह प्रशिक्षण उन्हे सबल बनाएगा और विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष कर विजय दिलाएगा.

प्रशिक्षण में भाग ले रहे छोटे छोटे छात्र छात्राओं ने मार्शल आर्ट में जो जानकारी प्राप्त की, उसका प्रदर्शन किया. छोटे छोटे बच्चो ने अपने पैर से किक कर करतब दिखाए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें