Chhapra: लोकसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है पर नेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए है. इसी क्रम में छपरा के पूर्व विधायक व राजद नेता रणधीर सिंह ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों में जनसम्पर्क अभियान के तहत दौरा किया. उन्होंने सोमवार को बनियापुर के कई पंचायतों मे जनसम्पर्क चलाया. जनसम्पर्क के माध्यम से पूर्व विधायक गाँव के लोगों से मिले और एक एक कर सभी की परेशानियों को सुना.
इस अवसर पर उन्होने कहा कि वर्तमान सांसद को चार साल हो गए लेकिन सांसद बनने के बाद आधे से अधिक गाँव मे वो गए ही नही है. उन्होंने कहा कि समाज में वही विकास कर सकता है जो हाथ में हाथ मिलाकर चल सके. उन्होने कहा कि हम हर बुजुर्गों का बेटा बनना चाहते है. हर नवजवान साथी का भाई बन के उनकी सेवा करना चाहते है. मुझे एक बार मौका देकर देखें.
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होने जनता को ठगने का काम किया है उसे 2019 मे सबक सिखाने की जरूरत है. जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है. जिन्हे विकास का मतलब ही नही पता वो क्या विकास करेंगे.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



                        
                        
                        
                        
																			
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				