Chhapra: सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद छपरा शहर के निचले इलाकों में भी अब बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।
शहर के मुख्य बाजारों में भी बाढ़ का पानी आ गया है। जिससे मुख्य बाजारों में व्यापार भी प्रभावित हुआ है। सरकारी बाजार, साहिबगंज तिकोनिया, पुरानी गुड़हट्टी समेत कई मोहल्ले बाढ़ के पानी के प्रवेश करने से प्रभावित हुए हैं।
खनुआ नाला के नदी से संपर्क होने से पानी शहर में प्रवेश कर गया है। नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे अब निचले इलाकों के बाद शहरी इलाके में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है।
ऐतियातन प्रशासन ने भी सभी बीडीओ, सीओ को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आपातकालीन नंबर भी जारी किया है।
शहर में पहले से ही कई सड़के डबल डेकर के निर्माण के कारण बाधित हैं और अब बाढ़ के पानी के सड़क पर आ जाने से स्थानीय लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।