लूट एवं हत्या की कई घटनाओं का शार्प शूटर मुन्ना समेत पांच गिरफ्तार

लूट एवं हत्या की कई घटनाओं का शार्प शूटर मुन्ना समेत पांच गिरफ्तार

Chhapra: गरखा में कैश बैंक लूट एवं गार्ड की हत्या, परसा थाना अंतर्गत चौकीदार की हत्या, मुफस्सिल थाना अंतर्गत डालडा व्यवसाई से 12 लाख की लूट एवं चालक की हत्या जैसी अपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को एसपी हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कई हत्याओं के शार्प शूटर मुन्ना मियां उर्फ इकबाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परसा थाना क्षेत्र के सचिन कुमार, सद्दाम हुसैन, अब्दुल कलाम, सरफराज आलम को भी गिरफ्तार किया गया है. मुन्ना मियां के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, सचिन कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, अब्दुल कलाम के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

शार्प शूटर मुन्ना मियां उर्फ दानिश इकबाल के विरुद्ध गरखा, परसा, मुफस्सिल, मढ़ौरा में अपराधिक मामले दर्ज हैं. इनकी सफल गिरफ्तारी में परसा थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, दरियापुर थाना अध्यक्ष अनुज सिंह, हरिहरनाथ ओपी प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, मनोज कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, सुमंत, देवेंद्र, राधे श्याम कुमार एवं टेक्निकल सेल की अहम भूमिका रही.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें