छपरा, छपरा कचहरी, खैरा, पटेहरी, कोपासम्होता, टेकनिवास रेलवे स्टेशनों एवं छपरा कोचिंग डिपो में स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रथम दिन की शुरुआत

छपरा, छपरा कचहरी, खैरा, पटेहरी, कोपासम्होता, टेकनिवास रेलवे स्टेशनों एवं छपरा कोचिंग डिपो में स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रथम दिन की शुरुआत

छपरा, छपरा कचहरी, खैरा, पटेहरी, कोपासम्होता, टेकनिवास रेलवे स्टेशनों एवं छपरा कोचिंग डिपो में स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रथम दिन की शुरुआत

Chhapra: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.-2024) अभियान के अन्तर्गत 17 सितम्बर, 2024 को वाराणसी मंडलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इसी क्रम में वाराणसी मंडल के छपरा, छपरा कचहरी, खैरा, पटेहरी, कोपासम्होता, टेकनिवास रेलवे स्टेशनों एवं छपरा कोचिंग डिपो में स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रथम दिन कि शुरुआत “स्वच्छता शपथ” के साथ किया गया और स्टेशन अधीक्षकों व कोचिंग डिपो अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई :-

“मैं शपथ लेता हूं कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी हीं नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया।अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा।हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा।मैं न गंदगी करूँगा न किसी और को करने दूंगा सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा।मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं।इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।”

इसके साथ ही जनमानस को जागृत करते हुए छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारी और रेल कर्मचारियों तथा स्वच्छता प्रहरी द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया और साथ ही श्रमदान और पौधारोपण किया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत छपरा स्टेशन पर स्वच्छता शपथ लिया गया,श्रमदान(at CTU 1) किया गया,एवम पौधारोपण(एक पेड़ माँ के नाम ) किया गया जिसमें स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नीरज कुमार , सुधीर कुमार निराला, सुमन कुमार, सुरभि कुमारी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, आईपीएफ मुकेश कुमार सिंह एवम अन्य कर्मचारी गण शामिल हुए ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें