Manjhi: फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा शुक्रवार को माँझी प्रखंड के भजौना गाँव और एकमा प्रखंड के मुकुन्दपुर गांव के स्लम बस्ती के सौ घरो में नया सर्ट एवं पैंट का वितरण किया गया. वस्त्रों का वितरण रामकृष्ण मिशन आश्रम और FFI के संयुक्त तत्वाधान किया गया.
इस अवसर पर आश्रम के सचिव, स्वामी अति देवानंद महाराज ने निस्वार्थ भाव से समाज निर्माण में जुटे युवाओं के इस कार्य को सराहा. वहीं शिक्षक सकलदेव राम ने कहा कि जब तक समाज का हर वर्ग शिक्षित ना होगा तब तक ना तो समाज और ना ही देश तरक्की कर सकता है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनिष कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें स्वावलंबी बनाया जाएगा.
इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा सदस्यों में मंटू, प्रिंस कुमार, मक्केश्वर पंडित, मृणाल कुमार, छोटन कुमार प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे.