छपरा: शहर में राखी का बाजार सज चुका है. इस बार बाजार में बिक रही डिजाइनर राखियां बहनों को खूब भा रही हैं वहीँ छोटे बच्चों के लिए ‘मोटू पतलू, छोटा भीम और बाल गणेश ब्रांड राखी पहली पसंद बन चुकी है.
शहर के साहेबगंज, सरकारी बाजार, नगरपालिका चौक, गुदरी बाजार में राखी के दुकानों में 15 रूपए से लेकर 150 रुपये तक की राखी बेची जा रही है. राखी नजदीक है ऐसे में शहर से दूर रहने वाले भाइयों को डाकघर और कुरियर के माध्यम से राखियां भेजी जा रही हैं.