फीडर विस्तार कार्य के लिए 31 OCT की रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक इस इलाके में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

फीडर विस्तार कार्य के लिए 31 OCT की रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक इस इलाके में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Chhapra: छपरा शहर के पश्चमी भाग पी एन सिंह इंटर कॉलेज के पास बन रहे नये 33/11 KV GIS पॉवर सब स्टेशन से नये 11 KV फीडर विस्तार कार्य किया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 31.10.2021 को रात 01:30 बजे से सुबह 05:00 बजे तक विद्युत शक्ति उपकेंद्र राजद्र सरोवर से निकलने वाली 11 KV ब्रहम्पूर फीडर की विद्युत आपूर्ति सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद किया जायेगा। इससे भरत मिलाप चौक, हरदेवबसु लेन , भगवान बाजार, काशी बाजार, अड्डा नंबर २/४, गुदरी बाजार, रामकृष्ण पूरी, मसूमगंज, ब्रहम्पूर् एवं अजाएबगंज की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शहर के पश्चमी भाग में नये 33/11KV GIS पॉवर हाउस बनने से छपरा शहर वासियो को बेहतर गुणवता पूर्ण बिजली मिलेगी।

विद्युत उपभोक्ता बकाया बिजली बिल का भुगतान रविवार 31.10.2021 को भी कर सकेंगे. इसके लिए शहर के विद्युत कार्यालय पर बिजली विपत्र जमा केंद्र काउंटर को खोला जाएगा.

इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली को लेकर विभाग के द्वारा रविवार को भी उपभोक्ताओं से बकाया बिल बिल का भुगतान लिया जाएगा. इसके लिए शहर के विद्युत कार्यालय पर बिजली विपत्र जमा काउंटर खुले रहेंगे. इसलिए रविवार को छुट्टी के दिन भी उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. महीने का अंत दिन रविवार होने के कारण विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करने में विलंब शुल्क नहीं देना पड़े.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें