Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को तीन आचार्यों की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिशु मंदिर के गणित के आचार्य सचिंद्र उपाध्याय, विद्या मंदिर के गणित के आचार्य अशोक पुरी एवं सामाजिक विज्ञान के आचार्य शैलेंद्र कुमार मिश्र का सम्मान किया गया एवं विद्यालय परिवार के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं सह सचिव अमरनाथ प्रसाद की उपस्थिति में विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने अतिथियों का परिचय करवाने के साथ ही सेवानिवृत हो रहे आचार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके कृत्यों को अनुकरणीय बताया।
विद्यालय के आचार्य बंधु – भगिनी राजेश कुमार, गीतांजलि कुमारी,नीलू कुमारी, मणि भूषण सिंहा, अन्यान्य आचार्य बंधु भगिनी ने भी अपने अनुभव एवं संस्मरणों के द्वारा तीनों महानुभावों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। तीनों महानुभावों ने भी अपने अनुभव के द्वारा विद्यालय को प्रशस्त एवं सशक्त बनाने के विभिन्न सुझाव दिए। इसी दौरान अशोक पुरी ने अपना स्वरचित कविता को सुना कर यह स्पष्ट कर दिया कि विद्यालय से उनका किस प्रकार का संबंध रहा। जो आचार्य बंधु भगिनी के लिए अनुकरणीय रहा।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हम आचार्यों को भैया बहनों को अपने ज्ञान रूपी अमृत से सींचने और चरित्र का खाद डालने एवं अनुशासन से उनके देखभाल करनी पड़ती है। तब जाकर देशभक्ति गुरु भक्ति एवं समाजोपयोगी नागरिक तैयार होते हैं।
सचिंद्र उपाध्याय एवं शैलेंद्र मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के विकास में विद्यालय और समाज का सेतु बनाना एवं अभिभावक संपर्क अति आवश्यक है। जो आचार्य बंधु भगिनी के लिए अनुकरणीय है। सह सचिव अमरनाथ प्रसाद ने इन महानुभावों को सलाह देते हुए कहा कि अपने जीवन को सुलभ बनाने के लिए कोई रचनात्मक कार्य करना अनिवार्य होगा।
सचिव सुरेश प्रसाद सिंह धन्यवाद ज्ञापन देते हुए इन तीनों महानुभावों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। समारोह का संचालन राजेश पाठक के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे साथ ही विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।