आठ केंद्रों पर आयोजित होगी 63वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा

आठ केंद्रों पर आयोजित होगी 63वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के संयुक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर चेत नारायण राय ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार, पटना की 63वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एक जुलाई (रविवार) को छपरा शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की जाएगी.

उन्हीने बताया कि परीक्षार्थियों एवं उनके साथ आने वाले अभिभावकों की बड़ी संख्या को देखते हुए सभी संबंधित 8 परीक्षा केंद्रों पर असामाजिक तत्वों एवं अन्य कानून विरोधी व्यक्तियों द्वारा बाधा उत्पन्न कने की संभावना व्यक्त की जा रही है. परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा के दिन केंद्रों के बाहरी चाहरदिवारी से सभी दिशाओं में 500 गज की परिधि में दण्ड पक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि इस दौरान निषिद्ध क्षेत्र में किसी तरह का अपराध करने तथा शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा. निषिद्ध क्षेत्र में परीक्षार्थियो एवं परीक्षा से संबंधित अन्य सभी व्यक्तियों को मोबाईल, सेल्युलर फोन एवं अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरण बंद रखेंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें