राहगीरों से अवैध वसूली मामले में डायल 112 पर तैनात ex आर्मी (सैप) चालक, होमगार्ड और ए०एस०आई० गिरफ्तार, जेल भेजे गए

राहगीरों से अवैध वसूली मामले में डायल 112 पर तैनात ex आर्मी (सैप) चालक, होमगार्ड और ए०एस०आई० गिरफ्तार, जेल भेजे गए

राहगीरों से अवैध वसूली मामले में डायल 112 पर तैनात ex आर्मी (सैप) चालक, होमगार्ड और ए०एस०आई० गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Chhapra: राहगीरों से अवैध वसूली मामले में डायल 112 पर तैनात ex आर्मी (सैप) चालक, होमगार्ड और ए०एस०आई० गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इस आशय की जानकारी देते नयागांव थाना को पंकज कुमार, पिता-राकेश कुमार राय, साकिन-दरिहारा भुआल, थाना-दरियापुर, जिला-सारण के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक-12.06.2025 को रात्रि लगभग 08:30 बजे, वे अपने स्टाफ रूपेश कुमार के साथ दरियापुर से हाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान नयागांव थाना क्षेत्र स्थित बहेरवा गाछी निचली रोड में डायल-112 की पुलिस टीम द्वारा उनके वाहन को रोककर वाहन चेकिंग किया गया और गाँजा रखने का आरोप लगाया गया और कहा गया कि दस हजार रुपया देना पड़ेगा नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। तत्पश्चात इनके स्टाफ को पुलिस के द्वारा अपने गाड़ी में बैठा लिया गया एवं उन्हें छोड़ने की एवज में पुलिस टीम द्वारा 5 हजार रुपया की मांग की गयी। जिसमें पंकज कुमार द्वारा 3 हजार रूपया पुलिसकर्मी को दे दिया गया, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार, प्रीतीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, सोनपुर द्वारा पूरे मामले की गहनता से जांच की गयी। जाँच के क्रम में मामला सत्य पाया गया।

तत्पश्चात इस संबंध में नयागांव थाना कांड सं0-100/25 दर्ज कर संलिप्त 1. स०अ०नि० शशि भूषण कुमार, 2. सैप चालक- जय प्रकाश राय एवं 3. बी०एच०जी०/ 3220 वीर बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

सारण पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि किसी को भी पुलिस द्वारा अवैध वसूली या भय दिखाकर धन मांगने की जानकारी हो, तो वे निःसंकोच हमे सूचित करें। हम त्वरित एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें