Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा पंचायत के विशेनटोला गांव में छपरा बायपास के मार्ग में अतिक्रमण के कारण वर्षों से निर्माण कार्य लंबित था. जिसको लेकर रविवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने के अभियान की शुरुआत की. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
जिला प्रशासन ने बुलडोजर के माध्यम से 18 घरों को हटाया गया. जिसके बाद NHAI द्वारा आज काम शुरू किया गया है.
जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद देवरे ने बताया कि वर्षों से लंबित अतिक्रमण को जिला प्रशासन के प्रयास से स्थानीय लोगों ने खुद ही हटा लिया है. जिसके बाद NHAI ने कार्य शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि एक माह में बायपास का फायदा आमजनों को मिलने लगेगा.
इसको लेकर जिला प्रशासन ने नोटिस दिया था. जिसके बाद कार्रवाई का दिन निर्धारित हुआ था. इस दौरान मकान के मालिक अपने सही मुआवजे की मांग कर रहे थे. वही विस्थापित होने की स्थिति में जिला प्रशासन से मदद भी मांग रहे थे.