Chhapra: शहर की सड़कों से मंगलवार को एक बार फिर अतिक्रमण को हटाया गया. अतिक्रमणकारियों को सड़क के किनारे से हटाते हुए उन्हें चेतावनी दी गई कि अगली बार अगर सड़क पर अतिक्रमण पाया गया तो उनके सामानों को जब्त किया जाएगा.
अतिक्रमण हटाने का नेतृत्व कर रहे सदस्य विजय कुमार सिंह ने बताया कि शहर के साहिबगंज से लेकर मोना चौक तक की सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सिंह के निर्देश पर इस अभियान को अगले 3 दिनों तक जारी रखा जाएगा. इस दौरान शहर को इस दौरान शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा और बार-बार अतिक्रमण करने वालों को पर कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि छपरा शहर अधिकार सड़कें अतिक्रमण के कारण संकरी हो गई हैं और जिसके कारण सड़क पर वाहनों का परिचालन में दिक्कतें आती हैं और सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसके मद्देनजर एक बार फिर सड़क शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा अभियान छेड़ा गया है. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि प्रशासन के इस अभियान से अतिक्रमणकारी कितना साथ देते हैं.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



                        
                        
                        
                        
                        
																			
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				