छपरा में 28 एवं 29 नवंबर को रोजगार मेला का होगा आयोजन

छपरा में 28 एवं 29 नवंबर को रोजगार मेला का होगा आयोजन

छपरा में 28 एवं 29 नवंबर को रोजगार मेला का होगा आयोजन

Chhapra: आगामी 28 एवं 29 नवंबर को श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, सारण द्वारा सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर बाजार समिति के समीप एक दिवसीय रोजगार -सह – मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि रोजगार शिविर में अप्रेंटिस ट्रेनिंग एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए युवा शक्ति फाउंडेशन (मदर सन ग्रुप) नियोक्ता कंपनी 28 नवंबर 2023 को भाग लेगी एवं युवा शक्ति फाउंडेशन (आइल जिन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड) नियोक्ता कंपनी 29 नवंबर 2023 को भाग लेगी l

अप्रेंटिस ट्रेनी पद के लिए न्यूनतम, उम्र 18 से 26 वर्ष, सैलरी 11500 से 13500 /= 8 घंटे की ड्यूटी एवं ओवर टाइम डबल प्रति घंटा, इनका योग्यता 10th, 12th, आईटीआई डिप्लोमा होगा।

सैलरी योग्यता के अनुसार दिया जाएगा। सभी पदों के लिए अन्य सुविधाएं भी हैं। खाना एवं रहना रियायती दर पर दिया जाएगा। इनका कार्यस्थल नोएडा उत्तर प्रदेश होगा। इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे।

नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है। कोई भी अभी स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकारी दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें