इसुआपुर में 8 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प, पानी के लिए लोग हलकान

इसुआपुर में 8 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प, पानी के लिए लोग हलकान

इसुआपुर में 8 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प, पानी के लिए लोग हलकान

इसुआपुर: शनिवार की दोपहर तेज आंधी पानी के समय से ही विद्युत आपूर्ति ठप्प है. हालात यह है कि अब लोग पानी के लिए हलकान है. उधर विद्युत विभाग आंधी पानी के दौरान क्षतिग्रस्त विद्युत खंभों को ठीक करने में जुटी है.

बताते चले कि शनिवार दोपहर 1 बजे तेज आधी पानी के साथ मौसम ने करवट ली. तेज़ हवाओं के कारण प्रखंड के कई क्षेत्रों सहित मसरख में कई स्थानों पर बिजली के खंबे जमीदोज हो गए. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. 8 घंटे बीत जाने के बाद भी आपूर्ति सुचारू नही हो पाई है. अब लोगों की टंकी में पानी समाप्त है चुका है जिसके कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है. बिजली के नही रहने के कारण सन्नाटा बढ़ गया वही बाजारों में भी अंधेरा छाया रहा.

बिजली विभाग का कहना है कि काम चल रहा है और जल्द ही सेवा बहाल हो जायेगी. लेकिन ट्रायल के बाद ही सेवा सुचारू होगी. वही कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित भी रह सकती है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें