Chhapra: मुफ्फसिल थाना के पास ट्रक के ठोकर से 33 KVA विद्युत् पोल में क्षतिग्रस्त हो जाने से नए साल के पहले ही दिन शहर के कई इलाकों में बिजली आपूति बाधित हो गयी है. विद्युत् आपूर्ति 31 दिसंबर की रात से ही बाधित है.
इस कारण बाजार समिति, प्रभुनाथ नगर, PSS के साँढ़ा, नैनी, खैरा तथा राजेन्द्र सरोवर पोखरा से प्रभुनाथ नगर फीडर की बिजली बाधित हुई है. विद्युत् विभाग के अनुसार मरम्मती का काम जारी है. फिलहाल 15 घंटे से उपर से बिजली आपूर्ति बाधित है.