Chhapra: बकरीद इस्लाम मजहब का प्रमुख त्योहार है. इस साल बकरीद 21 जुलाई 2021 को मनाई जाएगी. चांद का दीदार रविवार को हुआ.
पैगंबर हजरत इब्राहीम से कुर्बानी देने की रिवायत शुरू हुई थी. कहा जाता है कि हजरत इब्राहीम को कई मन्नतों बाद एक औलाद के हुई जिसका नाम उन्होंने इस्माइल रखा था. इब्राहिम अपने बेटे इस्माइल से बहुत प्यार करते थे लेकिन एक रात हजरत इब्राहीम से ख्वाब में अल्लाह ने उनकी सबसे सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी मांग ली.
जिसके बाद इब्राहीम अल्लाह के हुक्म पर अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने को तैयार हो गये. बेटे की कुर्बानी देने के वक्त हजरत इब्राहीम ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली. अपने बेटे की कुर्बानी देने के बाद जब हजरत इब्राहीम ने अपने आंखों से पट्टी हटाई तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा तो जिंदा है और बेटे की जगह अल्लाह ने एक दुंबे (एक जानवर) को कुर्बान कर दिया था. यहीं से इस्लाम में इस रिवायत की शुरुआत हुई.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



                        
                        
                        
                        
                        
																			
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				