PATNA: राज्य सरकार द्वारा नयी शिक्षक भर्ती के लिए लाई गई नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरोध में 11 जुलाई को शिक्षक संघ पटना में विधायकों के आवास का घेराव करेगा. शिक्षकों के इस आंदोलन पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अपना पक्ष रखा है . शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि नई नियमावली राज्य के हित में है और शिक्षक बेवजह इसका विरोध कर रहे हैं.
11 जुलाई को शिक्षकों के आंदोलन पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि प्रदर्शन करना शिक्षकों का अधिकार है लेकिन जो शिक्षक नियमावली बनाई गई है वह राज्य के हित में है, उसको लेकर किसी तरह की चिंता नहीं करनी है. शिक्षक बेकार में चिंता कर रहे हैं. वे एक परीक्षा तो पास कर गए हैं दूसरी परीक्षा उसी चीज की देनी है जिसे वे पढ़ा रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में बिहार की जो विरासत रही है. ज्ञान के क्षेत्र में बिहार की फिर से विस्वस्तरीय क्षवि बने इसके लिए सरकार कोशिश कर रही है.