Chhapra: बिहार चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पहल पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य भर में 141 स्थानों पर E-Waste कलेक्शन सेंटर की स्थापना की है. जिसमे छपरा शहर के तीन स्थानों पर E-Waste कलेक्शन सेंटर बनाये गए है.
शहर के नगरपालिका चौक, गाँधी चौक, और साहेबगंज स्थित लोहा मंदी में कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. इन कलेक्शन सेंटरों की जिम्मेवारी अलग अलग एजेंसी को दी गयी है. क्विक टेक सर्विस लोहा मंडी, ए वी कम्युनिकेशन गाँधी चौक और आईटी सर्विस नगरपालिका चौक को सेंटर बनाया गया है.






