डीआरएम ने छपरा जं के निरीक्षण के दैरान सेकेण्ड इन्ट्री गेट पर चल रहे विकास कार्यो का किया अवलोकन

डीआरएम ने छपरा जं के निरीक्षण के दैरान सेकेण्ड इन्ट्री गेट पर चल रहे विकास कार्यो का किया अवलोकन

डीआरएम ने छपरा जं के निरीक्षण के दैरान सेकेण्ड इन्ट्री गेट पर चल रहे विकास कार्यो का किया अवलोकन

Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन ने आज अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ मंडलीय अधिकारीयों के साथ बरसात के मौसम में संरक्षा, सतर्कता एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्टेशनों की सफाई हेतु वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया । इस अवसर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(ऑपरेशन) धर्मेन्द्र कुमार यादव, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से अपराह्न छपरा जं पहुँचे और उन्होंने छपरा जं स्टेशन का गहन निरीक्षण किया । छपरा जं के निरीक्षण के दैरान उन्होंने सेकेण्ड इन्ट्री पर चल रहे विकास कार्यो समेत यार्ड रिमॉडलिंग,फुटओवर ब्रिज,टिकट काउन्टर, सामान्य यात्री हाल, यार्ड प्लान और नक़्शे का अवलोकन किया। इस दौरान

उन्होंने अंतिम प्लेटफार्म की बाउड्री वाल बनाने तथा सेकेंड इन्ट्री पर सुरक्षा हेतु आर पी एफ चौकी बनाने हेतु प्लान बनाने का निर्देश दिया । इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा जं स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफॉर्म, पैदल उपरिगामी पुल,जल निकासी, प्रतीक्षालय, वाटर बूथ पर पानी की उपलब्धता,बॉथिंग ट्रैक व प्लेटफॉर्म के ड्रेनेज,फूड स्टॉल, ,पार्सल कार्यालय,सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं स्टेशन के समुचित प्रबंधन हेतु सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । छपरा निरीक्षण के दौरान श्री आशीष जैन ने छपरा गार्ड एवं लोको क्रू लाबी एवं रनिंग रूम का का व्यापक निरीक्षण किया और रनिंग रूम गार्ड एवं लोकोपायलटों को मिलने वाली सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया । उन्होंने रनिंग रूम के समुचित रख रखाव एवं साफ-सफाई हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया ।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

इसके पूर्व उन्होंने वाराणसी-छपरा रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान गाजीपुर सिटी,फेफना, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत किये गए विकास कार्यो का निरीक्षण किया ,कार्य की गुणवत्ता परखी और स्टेशन सुन्दरीकरण के शेष कार्यों को उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें