छपरा के बाजारों में मिल रहा है ड्रैगन फ्रूट, करनी है खरीददारी तो पहुंच जाइए यहां…
Chhapra: महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है रविवार को वर्तियो द्वारा पहले दिन का अर्घ्य भगवान सूर्य को दिया जाएगा. इसके लिए तैयारियां जोरो पर है. बाजारों में रौनक है और छोटे बड़े सभी दुकानों पर खरीददारों की भीड़ है.
महापर्व छठ में सभी वस्तुओं के उपयोग की प्राथमिकता रहती है. जिसमे मुख्य रूप से फलों की जरूरत होती है. अर्घ्य के कालसुप में फलों का समूह रहता है. छपरा के बाजारों में इसबार अन्य फलों के साथ ड्रैगन फ्रूट भी उपलब्ध है. शहर के नगरपालिका चौक पर लगे फल दुकानों में यह नया फल लोगों के लिए उपलब्ध है.
फल का नाम सिर्फ ड्रैगन फ्रूट है, बाकी यह देशी फल है जिसकी अब सारण जिले में भी खेती हो रही है. फल ज्यादा ही पौष्टिक एवं लाभदायक होता है.
महापर्व छठ में इस बार ड्रैगन फ्रूट भी लोगों के अर्घ्य में शामिल होगा. अगर आप भी इस फल के बारे में जानते है, अगर आपको भी इस फल को आवश्यकता हो तो आप इसे नगरपालिका चौक से खरीद सकते है.
ड्रैगन फ्रूट की कीमत आम फलों के अनुपात में दुगनी है. जिससे सभी इस फ्रूट को खरीदने में संकोच कर रहे है.