Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ की कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए अधिवेशन का आयोजन हुआ.
जिसमे अध्यक्ष पद पर डॉ सिद्धार्थ शंकर एवं सचिव पद पर डॉ महेंद्र सिंह विजयी घोषित हुए. वहीँ सर्वसम्मति से प्रो. अजीत कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष और डा मुर्शीद आलम कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए. जबकि संयुक्त सचिव के पद पर डॉ विकास कुमार चौहान और डॉ दिव्यांशु कुमार का निर्वाचन हुआ.
अध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ शंकर को 32 मत मिले. वही उनके प्रतिद्वंदी डॉ गजेंद्र कुमार को 29 मत मिले. सचिव पद पर डॉ महेंद्र सिंह को 38 मत मिले. जबकि सुधीर कुमार सिंह को 24 मत मिले.
चुनाव अधिकारी की भूमिका में डॉ तपसी प्रसाद सिंह, डॉ डीपी सिन्हा, डॉ कुमार वीरेश्वर सिन्हा थे. वही चुनाव पदाधिकारी डॉ उमा शंकर यादव थे. संयोजक डॉ रविन्द्र सिंह और कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ उदय अरविन्द, डॉ बैधनाथ मिश्रा, डॉ हरिश्चंद्र, डॉ पूनम सिंह समेत शिक्षक उपस्थित थें.