डॉ राहुल राज ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ की बैठक

डॉ राहुल राज ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ की बैठक

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने शिक्षकों से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण से सारण प्रमण्डल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंकर यादव के नेतृत्व में औपचारिक मुलाकात की।

प्रखंड प्रमुख ने बताया कि शिक्षकों के समस्याओं पर जिला शिक्षा पदाधिकारी का रूख बहुत ही सकारात्मक रहा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि यदि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना है तो शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता देना अति आवश्यक है।

उन्होंने शिक्षकों से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर गम्भीरता से बातचीत की। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि लगभग 93 शिक्षकों की ऑनबोर्डिंग की समस्या पर गहनता से मंथन हुआ जिसमें विशेष रूप से दो शिक्षकों की समस्या पेचीदा है, उस पर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पटना के पदाधिकारी से बात कर समाधान करने का पूर्ण प्रयास किया। उन्होंने यह भी बताया कि शारीरिक शिक्षकों के क्षतिपूरक अवकाश के लिए फाइल जिलाधिकारी के पास भेजने की सहमति बनी तथा आवास और महंगाई भत्ता के अद्यतन के लिए HRMS पर सुधार के लिए एक बार पुन: स्मारपत्र भेजने हेतु स्वीकृति दी गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिव्यांग शिक्षकों के लिए परिवहन भत्ता का पत्र यथाशीघ्र निर्गत होने की बात कही।

सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि वार्ता के दौरान पितृत्व अवकाश के लिए नियमानुकूल स्वीकृति पर भी सहमति बनी परंतु चिकित्सा अवकाश पर सहमति नहीं बन पाया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा परिक्ष्यमान अवधि में यह देय नहीं होगा।यह अवैतनिक होगा परन्तु सेवा में टुट नहीं माना जाएगा। वार्ता में निलंबित शिक्षकों का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि वित्तीय अनियमितता को छोड़कर अन्य मामले का निबटारा प्राथमिकता के आधार पर कर दिया जाएगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने अथक प्रयास से शारीरिक शिक्षकों के क्षतिपूरक अवकाश एवं दिव्यांग शिक्षकों के परिवहन भत्ता के लिए सारण जिलाधिकारी से मिलकर विशेष बातचीत कर उसे शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वाशन दिलाया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें