आहर और पईन को अतिक्रमण मुक्त करने का डीएम ने दिया आदेश

आहर और पईन को अतिक्रमण मुक्त करने का डीएम ने दिया आदेश

आहर और पईन को अतिक्रमण मुक्त करने का डीएम ने दिया आदेश

Chhapra: जिला पदाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा सात निश्चय योजना की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई.

जिला पदाधिकारी महोदय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की जल जीवन हरियाली सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसके अंतर्गत सभी जल स्रोतों यथा तालाब आहर-पईन इत्यादि से अतिक्रमण को शत-प्रतिशत हटाया जाना है.

अंचलवार अतिक्रमण हटाने के कार्यों की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में सख्त निर्देश दिया गया कि अभी तक जहां अतिक्रमण शत प्रतिशत नहीं हटाया गया है. वहां अतिक्रमण अभिलंब हटावे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुराने अधूरे निर्माण वाले आवासों का निर्माण कार्य अविलंब पूरा करवाने का निर्देश उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी गणों को दिया गया.

बताया गया कि इस मामले में सरकार का सख्त एवं स्पष्ट निर्देश है कि पुराने सभी आवास निर्माण को पूर्ण कराया जाए.

जिला पदाधिकारी महोदय ने सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि राशि निर्गत करने के बावजूद आवास का निर्माण नहीं कराने वालों के विरुद्ध नीलामपत्र वाद दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें. अंचल वार भूमिहीन परिवारों के स्थिति की समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि बचे हुए भूमिहीनों को जल्द से जल्द बासगीत पर्चा निर्गत करने की कार्रवाई अंचलाधिकारी करें. हर घर नल का जल योजना के तहत बच गए वाडो में अविलंब नल जल योजना को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया. हर घर नल जल योजना के रखरखाव हेतु विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार कमेटी का गठन कर बैठक करने का निर्देश दिया गया.

ग्राम सभा आयोजित कर लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करवाने को भी कहा गया ताकि लोग मिल गई सुविधा के एवज में सुविधा शुल्क दे सके.

सुविधा शुल्क नहीं देने वालों का पानी का कनेक्शन काटने की भी चेतावनी को भी प्रचारित करने को कहा गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण एवं संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें