Chhapra: जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के विभिन्न प्रभागों, आईसोलेशन सेन्टर आदि का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों, अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने सी०एस० कार्यालय, जिला स्वास्थ्य समिति का कार्यालय, एस०एन०सी०यू०, आई०सी०यू० एवं आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण में कोरोना संक्रमण के आलोक में पॉजीटीव मरीजों एवं सिम्टोमेटिक मरीजों के लिए विभागीय निदेशानुसार की जा रही कार्रवाई के संबंध में जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधक से वस्तु स्थिति एवं की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय निदेश के अनुरूप पॉजीटिव पाये गये मरीजों को जिला स्वास्थ्य समिति से 12 घंटे के अंदर फोन कर उनके स्वास्थ्य की अद्यतन स्थिति प्राप्त करते हुए होम आईसोलेशन अथवा सदर अस्पताल स्थित आईसोलेशन में रहने का ऑपशन दिया जाय. साथ ही होम आईसोलेशन से संबंधित व्यक्तियों को आवश्यक दवाओं से संबंधित मेडिकल किट की पर्याप्त व्यवस्था करते हुए आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराई जाय एवं साथ ही उनके स्वास्थ्य के संबंध में नियमित अनुश्रवण किया जाय.
अस्पताल परिसर का सेनेटाईजेसन
जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक एवं नगर आयुक्त, नगर निगम को नियमित रूप से सदर अस्पताल एवं संबद्ध प्रभागों का सेनेटाईजेसन कराने का निदेश दिया. साथ ही संबंधित ठेकेदार को भी आवश्यक निदेश दिया.
खराब रास्ते एवं जल जमाव की समस्या
निरीक्षण में सीoएस० कार्यालय परिसर एवं संबद्ध रास्तों के खराब होने एवं जल जमाव की स्थिति को देखते हुए कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं अस्पताल प्रबंधक को अविलंब समन्वय कर खराब रास्तों की मरम्मति कराते हुए जल जमाव की समस्या को समाप्त कराने का निर्देश दिया.
साथ ही जिलाधिकारी ने दूरभाष पर कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पश्चिमी छपरा को अविलंब स्वास्थ्य प्रबंधक से समन्वय करते हुए उक्त परिसर के सभी लूज विद्युत तारों को कसने एवं आवश्यक व्यवस्था को करने का निदेश दिया.
स्वास्थ्य प्रबंधक एवं भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सी०एस० कार्यालय परिसर अवस्थित बनाये गये 6 पेइंग वार्ड में सभी आवश्यक व्यवस्था यथा एसी आदि को लगाने के साथ ही इसे अविलंब आरंभ करने का आदेश दिया
परिसर में मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन कॉउन्टर, दवा वितरण केन्द्र का जिला खनिज मद की राशि से निर्माण का आवश्यक निदेश अस्पताल प्रबंधक एवं जिला खनन निरीक्षक को दिया.
आवारा घूम रहे पशु के पालकों पर होगी कार्रवाई
जिला अस्पताल परिसर अवस्थित सी०एस० कार्यालय मुख्य द्वार एवं आईसीयू के पास आवारा पशुओं यथा सूअर आदि को भटकते हुए देख इस पर स्वास्थ्य प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि संबंधित थानाध्यक्ष से समन्वय कर सदर अस्पताल परिसर में आवारा पशुओं से संबंधित पुरानी समस्या का अगले 15 दिनों तक सघन जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए संबंधित पशु मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय एवं सदर अस्पताल परिसर में साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाय.
अस्पताल निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने बताया गया कि स्थिति में सुधार हुआ है. कोरोना संक्रमण की जाँच हेतु सदर अस्पताल के अतिरिक्त सोनपुर एवं मढ़ौरा के अनुमंडलीय अस्पताल एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टेस्टीग कैपेसीटी बढ़ाई गयी है एवं रैपिड एन्टीजेन टेस्ट की व्यवस्था की गयी. जिसकी संख्या भी बढ़ाई जा रही है. इसके तहत पॉजिटिव मरिजों के संम्पर्क में आये व्यक्तियों अथवा सिम्टोमिक मामलों की जाँच की जा रही है एवं इस टेस्ट का परिणाम 30 मिनट के अंदर आ जाता है. इसके साथ ही सभी आवश्यक सुविधाओं एवं व्यवस्था के साथ 6 पेइंग वार्ड प्रारंभ करने को कहा है.