Chhapra: दिवाली के अवसर पर शहर दीये और रंगबिरंगी लाइटों से जगमगा उठा है. प्रकाश पर्व दीपावली पर शहर रंग बिरंगी रौशनी से सराबोर दिख रहा है. हर तरफ रंग बिरंगे कंडील और झिलमिल करती रौशनी वाली सजावट के सामानों से सभी ने अपने घरों को आकर्षक सजाया है. सभी बड़े ही उत्साह के साथ त्योहार मना रहे है. बच्चे आतिशबाजी कर में व्यस्त नजर आ रहे है.
हर तरफ मानों एक अलग ही उत्साह था एक दूसरें से बेहतर सजावट की होड़ लगी थी. क्योकि आज माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का स्वागत करना था.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



                        
                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				