प्रमंडलीय आयुक्त ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर नियुक्त 138 कर्मियों को वितरित किया नियुक्ति पत्र

प्रमंडलीय आयुक्त ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर नियुक्त 138 कर्मियों को वितरित किया नियुक्ति पत्र

Chhapra: शिक्षा विभाग के तहत सारण जिला अंतर्गत मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का निर्णय 20 अगस्त, 2025 को को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहुत जिला अनुकंपा समिति की बैठक में लिया गया. समिति द्वारा कुल 138 आश्रितों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया. इसमें से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक के पद पर 128 तथा विद्यालय परिचारी के पद पर 10 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है.

आज प्रमंडलीय आयुक्त, सारण प्रमंडल, राजीव रौशन द्वारा सभी नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. इस अवसर पर आयुक्त राजीव रौशन एवं जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी अभ्यर्थियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ अपने कर्त्तव्य के निर्वहन करने को कहा. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को उनकी नई यात्रा के लिये हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने अपने संबोधन में कहा कि सभी नवनियुक्त कर्मियों को अपने योगदान से आने वाली पीढ़ियों को सहूलियत मिले, इसी ध्येय के साथ कार्य करना चाहिये. उन्होंने नियुक्ति की प्रक्रिया को त्वरित रूप से पूरा करने के लिये जिलाधिकारी एवं पूरी टीम को बधाई दी.

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ये मामले विगत कई वर्षों से लंबित थे. शिक्षा विभाग द्वारा इससे संबंधित नियमावली जारी करते ही जिला अनुकम्पा समिति की बैठक आहुत कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की गई.

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत प्राप्त कुछ आवेदन अभी तकनीकी कारणों से प्रक्रियाधीन हैं. इस संबंध में विभाग से तकनीकी बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्राप्त होते ही इन आवेदनों पर भी त्वरित निर्णय लिया जायेगा.

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, क्षेत्रीय उपनिदेशक शिक्षा राजदेव राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण, डीपीओ प्रियंका रानी, डीपीओ श्री धनंजय पासवान, डीपीओ अजीत अमर हरिजन सहित शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी एवं सभी नवनियुक्त अभ्यर्थीगण मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें