प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक

Chhapra: प्रभारी मंत्री सारण जिला सह मंत्री विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आहुत की गई।

सबसे पहले विगत बैठक में उठाये गए बिंदुओं के अनुपालन को लेकर विभागवार चर्चा की गई। इसमें सभी सदस्यों से उनका फीडबैक लिया गया।

नगर निगम छपरा क्षेत्र अंतर्गत कचरे का डोर स्टेप उठाव को व्यवस्थित तरीके से कराने को कहा गया। साढा ढाला बस स्टैंड के पास डंप किये गये कचरे का वहाँ से उठाव कराने का निदेश नगर निगम को दिया गया।

शहर में साफ सफाई के लिये नगर निगम द्वारा वार्ड वार सफाई कर्मियों की सूची सभी वार्ड सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा गया। कुछ सदस्यों द्वारा ग्रामीण सड़कों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली गिट्टी की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाये गये। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के दोनों कार्यपालक अभियंता को संबंधित सदस्य के साथ जाकर स्थल निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा गया।

आवास योजना के क्रियान्वयन में आवास सहायक द्वारा अनियमितता से संबंधित शिकायत की जाँच जिला स्तरीय टीम से सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

छपरा-खैरा-मशरख- महमदपुर रोड के चौड़ीकरण तथा इस स्टेट हाइवे पर सड़क मानक के अनुरूप ट्रकों के परिचालन को प्रतिबंधित रखने का अनुरोध किया गया। इस संबंध में बताया गया कि इस सड़क के चौड़ीकरण हेतु पथ निर्माण विभाग में प्रस्ताव भेजा गया है। इस सड़क पर मानक के अनुरूप ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने का निदेश अनुमण्डल पदाधिकारी सदर छपरा एवं मढ़ौरा को दिया गया। पुलिस अधीक्षक को भी इसमें प्रभावी कार्रवाई हेतु कहा गया।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

 

जदयू के जिला अध्यक्ष द्वारा सभी अनुमंडल मुख्यालय एवं नगर निकायों में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु कार्रवाई का अनुरोध किया गया।
अगली बैठक में प्रखण्ड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को भी शामिल होने का अवसर दिया जायेगा।

बैठक में उपाध्यक्ष जिला कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति रंजीत कुमार सिंह (जिलाध्यक्ष, बीजेपी) , समिति के उपाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, विधायक जनक सिंह, विधायक डॉ० सीएन गुप्ता, विधान पार्षद डॉ० वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, विधान पार्षद आफाक अहमद , जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, समिति के अन्य सदस्यगण, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें