Chhapra: जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने 131 नवनियुक्त पंचायत सचिवों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण समहरणालय सभागार में किया.
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने नवनियुक्त पंचायत सचिवों को अपने संबोधन में कहा कि जिले में कुल 318 पंचायतें हैं। जिनमें से अधिकांश में पंचायत सचिव का पद खाली है। अब नई नियुक्ति हो जाने के पश्चात पंचायत सचिवों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
पंचायत सचिवों की नियुक्ति के उपरांत पंचायत के सभी योजनाओं में तेज प्रगति लाने हेतु सभी नवनियुक्त पंचायत सचिवों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से करने को कहा गया।
बताया गया कि सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं पंचायत स्तर पर आम जनों के लाभ हेतु चलाई जा रही हैं। इन सभी पंचायत स्तरीय योजनाओं के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी पंचायत सचिवों की होती है। नवनियुक्त पंचायत सचिवों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण योजनाओं की जानकारी तथा कार्य करने करने के तरीकों के बारे में विस्तार से दिया जाएगा। इस दौरान पंजियो के रखरखाव से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत नवनियुक्त पंचायत सचिवों को पंचायत आवंटित कर दिया जाएगा। तत्पश्चात उन्हें पंचायती राज विभाग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करना होगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने भी अपने संबोधन में नवनियुक्त पंचायत सचिवों को कहा कि वह निर्भीक होकर सही ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने वरीय पदाधिकारियों से संपर्क करने की सलाह भी दी गई।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा पंचायतों में चलाई जा रही योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी गई तथा प्रशिक्षण के संबंध में तिथियों की सूचना जल्द ही देने की बात बताई गई ।