सारण में जिला स्तरीय युवा उत्सव-2024 का आयोजन 27 सितंबर से 28 सितंबर को

सारण में जिला स्तरीय युवा उत्सव-2024 का आयोजन 27 सितंबर से 28 सितंबर को

सारण में जिला स्तरीय युवा उत्सव-2024 का आयोजन 27 सितंबर से 28 सितंबर को

भाग लेने के इच्छुक कलाकार 20-23 सितंबर की अवधि में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय में जमा कर सकते हैं आवेदन

Chhapra: जिले के युवाओं को कला और संस्कृति से जोड़ने तथा प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रोत्साहन देने हेतु जिला प्रशासन, सारण द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक जिले में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024–25 का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें 15–29 साल तक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।

उत्सव के दौरान निम्नलिखित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी:

1. समूह लोक नृत्य – इस विधा में भाग लेने हेतु प्रत्येक दल के लिए संगत कलाकारों सहित अधिकतम 20 प्रतिभागियों की संख्या अनुमान्य है।

2. समूह गायन/लोकगीत एकल/लोकगाथा – इस विधा में भाग लेने हेतु प्रत्येक दल में संगत कलाकारों सहित अधिकतम 10 कलाकार भाग ले सकते हैं।गायकों की अधिकतम क्षमता 10 हो सकती है।

3. कहानी लेखन प्रतियोगिता – इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ऑन द स्पॉट विषय दिया जाएगा

4. कविता लेखन प्रतियोगिता – इस प्रतियोगिता हेतु विषय ऑन द स्पॉट दिया जाएगा।

5. चित्रकला/मूर्तिकला/हस्तशिल्प/छाया चित्र प्रतियोगिता –

6. वक्तृता (भाषण प्रतियोगिता) – प्रतिभागियों को हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में ही भाषण तैयार करना होगा।

7. एकांकी नाटक प्रतियोगिता – नाट्य प्रस्तुति में कलाकारों की संख्या अधिकतम 12 होगी।

8. शास्त्रीय गायन (एकल) हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक शैली प्रतियोगिता

9. शास्त्रीय वादन (एकल) प्रतियोगिता – सितार, गिटार,तबला, बांसुरी, वीणा एवं मृदंगम।इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रतिभागी अपना वाद्य यंत्र साथ लायेंगे।

10. हारमोनियम (सुगम) वादन प्रतियोगिता

11. शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता– कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी

सभी प्रतियोगिता/ विधाओं के लिए निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम होगा और सभी के लिएअनिवार्यतः मान्य होगा। किसी भी प्रकार का प्रतिवाद / शिकायत और विरोध का संज्ञान नहीं लिया जाएगा।

कोई भी इच्छुक कलाकार भाग लेने हेतु 20 से 23 सितंबर तक डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें