जिलास्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का हुआ शुभारंभ

जिलास्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का हुआ शुभारंभ

Chhapra: दो दिवसीय जिलास्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का  शुभारंभ भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में हुआ। राम जयपाल महाविद्यालय इस विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के आयोजन के लिए नोडल संस्था है।

कार्यक्रम का शुभरम्भ जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेई, रामकृष्ण मिशन के सचिव, NYKS की यूथ ऑफिसर रश्मि गुप्ता, राम जयपाल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश बबलू, महाविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ तोषी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 
विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के माध्यम से सारण प्रमंडल के तीनों जिलों से भाग ले रहे 140 बच्चों में से 10 का चयन राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। जहां से 3 प्रतिभागी नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट में भाग ले सकेंगे। 
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेई ने कहा कि विकसित भारत की कल्पना में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। अपना देश विकसित भारत बननेकी ओर तेजी से बढ़ रहा है। अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। हम 2047  में पाँच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र बनने वाले हैं। युवा नेतृत्व आगे आए और विकसित भारत के संकल्पना को साकार करे इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।  विकसित भारत की संकल्पना आर्थिक से कहीं बड़ी है। भारत को भारतीय मूल्यों के साथ आगे ले जाकर विकसित करने की संकल्पना है। सांस्कृतिक रूप से भी भारत विकसित हो इसके लिए इस दिशा में लोकतंत्र को सबल सशक्त बनाने में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है ।

राम जयपाल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश बबलू ने कहा कि युवाओं को अपनी बातों और सोच को प्रस्तुत करने का एक बहुत बड़ा मंच मिल रहा है। जिसके माध्यम से वे विकसित भारत की संकल्पना में अपने विचार को व्यक्त कर सकेंगे। युवाओं को 3 मिनट की प्रस्तुति देनी है।  जिनमें से 10 युवाओं का चयन होगा। कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा।    

कार्यक्रम समन्वयक डॉ तोषी ने बताया कि बच्चों से तैयारी कराई गई और उन्हें एक बड़ा अवसर प्रदान किया जा रहा है। वह विकसित भारत को लेकर अपनी सोच को सभी के सामने रखेंगे, वन नेशन, वन इलेक्शन की धारणा जो प्रवाहित हो रही है वह हमारे वैदिक संस्कृति से ही है, वसुधैव कुटुंबकम की बात इससे परिलक्षित हो रही है।

इस अवसर पर महाविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ तोषी, डॉ राकेश कुमार,  डॉ हरिश्चंद्र यादव, डॉ विद्या वाचस्पति मिश्र,  विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के स्टेट कॉर्डिनेटर मंटू यादव, NYKS के सत्य नारायण, आदि उपस्थित थें। 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें