जहरीली शराब कांड में वितरणकर्ता गिरफ्तार, जांच के लिए भेजी गई बरामद जहरीली शराब

जहरीली शराब कांड में वितरणकर्ता गिरफ्तार, जांच के लिए भेजी गई बरामद जहरीली शराब

जहरीली शराब कांड में वितरणकर्ता गिरफ्तार, जांच के लिए भेजी गई बरामद जहरीली शराब

Chhapra: विगत दिनों इसुआपुर, मशरख एवं अमनौर तथा अन्य थानों में मिलावटी शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु एवं बिमार होने की सूचना पर सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआईटी द्वारा जहरीली शराब कांड में लगातार इसमें संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा रही है.

सोनपुर एसडीपीओ के नेतृत्व गठित टीम द्वारा जहरीली शराब के वितरण कर्ता मढ़ौरा के असोइया निवासी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया गया.

इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन सिंह द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया तथा अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि दिनांक- 11.12.2022 को वह अपने माल वाहक पीकअप से राजेश सिंह एवं शैलेन्द्र राय के कहे अनुसार सारण जिलान्तर्गत मिलावटी शराब का कार्टून इसुआपुर के अगोथर एवं अन्य जगहों पर पहुँचाया था.

श्री कुमार ने बताया कि अर्जुन सिंह के निशानदेही पर बताये गए स्थल से इसुआपुर के अगोथर से मिलावटी शराब हेतु लाए गए का 50 (पच्चास ) दवा / रसायन से भरा हुआ सीलबन्द बोतल एवं 13 (तेरह) बोतल खाली बरामद / जप्त किया गया.

एसपी ने बताया कि इसके द्वारा पूर्व में भी राजेश सिंह एवं शैलेन्द्र राय के साथ अधिक पैसे के लालच में मिलावटी शराब / दवा / रसायन का खेप विभिन्न जगहों पर पहुँचाया गया है.

श्री कुमार ने बताया कि पूर्व में इस कांड में अबतक 14 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है, जिस सदर्भ में पूर्व में प्रेस नोट निर्गत किया जा चुका है.

एसपी ने बताया कि बरामद एवं जप्त बोतल में सीलबन्द दवा / रसायन का विधि-विज्ञान प्रयोगशाला में जॉच कराया जा रहा है. अनुसंधान के क्रम में आये तथ्यों के आधार पर Backward & forward link में उपरोक्त घटना में संलिप्त अन्य बचे हुए अपराधकर्मियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

गिरफतार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. अर्जुन सिंह, पिता- सुभाष सिंह, सा०-असईया, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण ।

बरामदगी / जप्ती की विवरणी

1. सीलबन्द मिलावटी दवा / रसायन का बोतल-50 भरा हुआ।

2. खाली बोतल-13

3. घटना में प्रयुक्त सीम सहित मोबाइल-01

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें