बच्चों के ‘दादाजी’ और ‘गुरुजी’ को चिरांद विकास परिषद् ने किया सम्मानित

बच्चों के ‘दादाजी’ और ‘गुरुजी’ को चिरांद विकास परिषद् ने किया सम्मानित

छपरा: चिरांद विकास परिषद् एवं गंगा समग्र के द्वारा स्थानीय राजेंद्र सरोवर स्थित मंदिर के सभागार में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया.

इस समारोह में बाल कल्याणकारी कार्यों को समर्पित समाजसेवी, राष्ट्रपति मानव सेवा पुरस्कार से सम्मानित देवेश नाथ दीक्षित एवं शिक्षा के प्रति संकल्पित व अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा का अभिनन्दन किया गया.  दोनों व्यक्तियों को चिरांद विकास परिषद् की ओर से श्रीराम तिवारी ने अभिनन्दन पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उदित राय, पूर्व प्राचार्य प्रो० केके द्विवेदी, प्रोo सुधा बाला, प्रो० लाल बाबू यादव, विद्याभूषण श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अमन कुमार सिंह, सुरेश सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बताते चले कि देवेश नाथ दीक्षित लगातार अनाथ, लाचार बच्चों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है. शहर में स्थित बाल गृह के बच्चे उन्हें प्यार से ‘दादाजी’ बुलाते है. वही पूर्व प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा को सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे ‘गुरूजी’ बुलाते है.    

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें